बांका, जून 10 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता अमरपुर थाना क्षेत्र के जेठौर मंदिर के पीछे सोमवार की सुबह सड़क पर खड़े ई रिक्शा को चोरों ने चुरा ली तथा वहां से फरार हो गए। पीड़ित गाड़ी मालिक बांका थाना क्षेत्र के चक्काडीह गांव के लौथी यादव ने बताया कि वह बांका से श्रद्धालु यात्रियों को लेकर समुखिया, राजपुर गांव होते हुए जेठौरनाथ मंदिर आए थे। उन्होंने अपनी गाड़ी मंदिर के पीछे खड़ी कर दी तथा वह खुद भी पूजा करने मंदिर चले गए। पूजा करने के बाद जब वह मंदिर से बाहर निकले तो देखा कि उनकी गाड़ी गायब हो गई है। उन्होंने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। उन्होंने थाना में आवेदन देकर पुलिस से गाड़ी बरामद करने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...