गौरीगंज, जून 11 -- गौरीगंज। संवाददाता जिला मुख्यालय की नगर पालिका गौरीगंज के वार्ड संख्या दो शुभावतपुर में जिलाधिकारी आवास के सामने स्थित जेठू बाबा धाम का विकास कराया जाएगा। वंदन योजना के तहत नगर पालिका लोगों की आस्था के केन्द्र इस धाम के विकास पर दो करोड़ की धनराशि खर्च करेगी। इस धनराशि से धाम के सौन्दर्यीकरण के साथ ही विद्युतीकरण, पेयजल, विश्राम स्थल, परिक्रमा पथ सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...