दरभंगा, सितम्बर 1 -- बिरौल। जनता कोशी कॉलेज, बिरौल में पीजी की पढ़ाई शीघ्र शुरू होगी। यह जानकारी देते हुए प्राचार्य प्रो. एसएन पांडे ने बताया कि यह ऐतिहासिक निर्णय अंचल के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है। सत्र 2025-27 और 2026-28 से इतिहास, समाजशास्त्र एवं हिन्दी विषयों में पीजी पाठ्यक्रम उपलब्ध होंगे। इस घोषणा से पूरे क्षेत्र मे खुशी की लहर है। मालूम हो कि जेके कॉलेज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू करने के की मांग वर्षों से हो रही थी। स्थानीय शिक्षक संघ, छात्रसंघ, राजनीतिक दल व क्षेत्रवासी मांग कर रहे थे। इसके अलावा इस उपलब्धि में कॉलेज के प्राचार्य का भी अहम योगदान रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...