शामली, जुलाई 6 -- क्षेत्र के गांव सोंता रसूलुपर स्थित जे ए नेशनल एकेडमी में वन विभाग की टीम द्वारा विद्यालय में पौधारोपण अभियान चलाया। जिसमें आम, अमरूद, सहजन, पीपल, सागौन, पिलखन आदि प्रजातियों को रोप कर वन महोत्सव मनाया। मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य मास्टर जाहिद वन महोत्सव के बारे में जागरूक कर बताया कि वृक्षों के बिना हम जीवित नहीं रह सकते। अगर जीवन बचाना है तो वृक्ष लगाओ। इसके बाद वन विभाग टीम एवं जेए नेशनल एकेडमी के प्रबंधक ने बच्चों को पौध वितरण भी किया। इस अवसर पर वन दारोगा सत्येंद्र सिंह चौहान, वन रक्षक सुनील कुमार, जोगिंदर कुमार, संदीप राणा, नीरज कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...