पलामू, नवम्बर 30 -- मेदिनीनगर। शहर के जनता शिवरात्रि महाविद्यालय में 1 दिसंबर को प्रातः 10:30 बजे से रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित ब्लड बैंक के सहयोग से शिविर लगाया जाएगा। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अजय कुमार पासवान ने बताया कि विश्व एड्स दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर रखा गया है। इसके लिए ब्लड बैंक से समन्वय स्थापित कर लिया गया है तथा शिविर के सफल संचालन के लिए छह सदस्यीय टीम गठित की गई है। टीम में प्राध्यापक बर्नाड टोप्पो, स्विटी बाला, कमलेश कुमार पांडेय, करण थापा, शशांक प्रिय और प्रकाश राय आदि शामिल हैं। प्रभारी प्राचार्य ने सभी से रक्तदान में शामिल होने का अनुरोध किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...