पलामू, दिसम्बर 5 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेज में शनिवार को संविधान निर्माता डॉ बीआर अंबेडकर की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा के साथ विद्यार्थियों के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्राचार्य डॉ अजय कुमार पासवान ने बताया कि सममामयिक संदर्भ में अंबेडकर के विचारों की प्रासंगिता विषय पर भाषण प्रतियोगिता रखी गई है। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति भी बनायी गई है। कार्यक्रम सुबह साढ़े 11 बजे प्रारंभ होगी,जो दोपहर डेढ़ बजे समाप्त होगी। समिति में बर्नार्ड टोप्पो, रवि रोशन मिंज, डॉ सवीटी बाला, डॉ मशरूर अहमद खां, करण कुमार थापा, शशांक प्रिय, कमलेश कुमार पांडेय और प्रकाश राय को रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...