रांची, अगस्त 4 -- रांची, संवाददाता। जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम परिसर में सोमवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जेएससीए अध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव ने गुरुजी को झारखंड आंदोलन का सूत्रधार और महान जननेता बताते हुए कहा कि स्टेडियम की आधारशिला 2008 में गुरुजी ने ही रखी थी। पूर्व अध्यक्ष संजय सहाय, प्रीतेश टोपनो, पीएन सिंह समेत कई सदस्यों व खिलाड़ियों ने श्रद्धांजलि दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...