देवघर, फरवरी 15 -- देवघर। झारखंड स्टेट प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के प्रदेश उप महासचिव संजय कुमार दास की मधुपुर में गुरुवार को बम मारकर निर्मम हत्या को लेकर एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मर्माहत व आक्रोशित हैं। हत्याकांड को लेकर झारखंड स्टेट प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के प्रदेश मुख्य संरक्षक डॉ. सुनील खवाड़े ने दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाय, वह कम होगा। संजय दास शिक्षक, संघ के नेता होने के साथ समाजसेवा में भी रुचि रखते थे। मिलनसार होने के कारण उनके साथ सबों के संबंध भी हमेशा अच्छा ही रहा था। बावजूद किसी भी प्रकार के विवाद के लिए इस प्रकार की जघन्य हत्याकांड को अंजाम देना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि मधुपुर भेड़वा के पिपरासोल में मध्य विद्यालय महुवाडाबर के प्रधानाध्यापक संजय शिक्षकों की मांगों को लेकर अथवा संघ के कार्यों ...