रामगढ़, जुलाई 24 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड ने अपना नाम बदलकर जिंदल स्टील लिमिटेड कर लिया है। यह बदलाव कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय से मंजूरी के बाद प्रभावी हुआ है। कंपनी ने बताया कि यह कदम उसके मुख्य व्यवसाय, यानी स्टील उत्पादन पर और अधिक ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। नाम बदलने के बावजूद कंपनी की कॉरपोरेट पहचान संख्या (सीआईएन), पंजीकृत कार्यालय का पता और सभी मौजूदा अधिकार व दायित्व पहले की तरह बने रहेंगे। कंपनी ने सभी शेयरधारकों, स्टॉक एक्सचेंजों और वैधानिक प्राधिकरणों को इसकी जानकारी दे दी है। जिंदल स्टील का कहना है कि वे देश-विदेश में औद्योगिक विकास, उत्पादन क्षमता और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के साथ आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कार्य कर रहे हैं। Ask ChatGPT

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...