जमशेदपुर, जून 14 -- जेएसए फुटबॉल लीग 2025 के दूसरे मैच डे में प्रीमियर, सुपर और ए डिवीजन में कुल चार रोमांचक मुकाबले खेले गए। टाटा स्टील ने जहां स्पोर्टिंग क्लब जमशेदपुर को 4-1 से हराकर दबदबा दिखाया, वहीं हांसदा स्टार ने सरना डॉटकॉम पर 6-0 की करारी जीत दर्ज की। स्माइल क्लब ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए विजन एपेक्स एफसी को 2-1 से हराया। सुपर डिवीजन मुकाबले में जेपीसी यूथ और पीआरएमएफ के बीच मुकाबला बिना गोल के ड्रॉ रहा। प्रीमियर डिवीजन के मुकाबले में टाटा स्टील की ओर से विकास नायक ने 2वें, 20वें और 45 2 मिनट में हैट्रिक जमाई। नाथो मुर्मू ने इंजुरी टाइम में गोल कर टीम की जीत पक्की की। स्पोर्टिंग की ओर से रवि राज मुर्मू ने 50वें मिनट में एकमात्र गोल किया। मैच के अंतिम क्षणों में स्पोर्टिंग के कृष्णा बोदरा को दूसरा पीला कार्ड मिलने पर रेड क...