जमशेदपुर, जून 11 -- जेएसए फुटबॉल लीग का 80वां संस्करण टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू हो गया। उद्घाटन समारोह में मुकुल विनायक चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष और अध्यक्ष उप-समिति, जेएसए के साथ सुरेंद्र बहादुर सिंह, अध्यक्ष रेफरी बोर्ड जेएफए ने लीग का शुभारंभ किया।सीजन का पहला मैच एक कड़ा मुकाबला रहा, जिसमें कटिन फुटबॉल क्लब और आदिवासी डेवलपमेंट एंड वेलफेयर एसोसिएशन आमने-सामने थे। कटिन फुटबॉल क्लब के खिलाड़ी जागरण साबर (जर्सी नंबर 06) ने मैच के 24वें मिनट में एक निर्णायक गोल दागकर टीम को 1-0 से जीत दिलाई। इस जीत के साथ कटिन फुटबॉल क्लब ने लीग में अपनी अभियान की दमदार शुरुआत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...