हजारीबाग, दिसम्बर 9 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। जेएसएससी सीजीएल परीक्षा परिणाम में विष्णुगढ़ प्रखंड से आधे दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों ने सफल होकर प्रखंड का नाम रोशन किया है। जिससे इनके परिजनों समेत पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। सफल होने वाले अभ्यर्थियों में चानो निवासी घनानंद पटेल एवं भाजपा नेता भुवनेश्वर पटेल की पुत्रवधू दीपशिखा महतो पति अभिषेक नंद पटेल के अलावा भेलवारा पंचायत के उरगी निवासी विजय महतो पिता थानेश्वर महतो, खरना निवासी नारायण महतो, बारा निवासी चंद्रशेखर प्रसाद, करगालो निवासी रवि शर्मा एवं भोला साव आदि शामिल हैं। इन अभ्यर्थियों के अलावा बनासो नावाटांड के शाखा डाकपाल प्रभाकर करमाली का भी चयन जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में हुआ है। इनमें दीपशिखा महतो को कनीय सचिवालय सहायक पद आवंटित हुआ है। वहीं, विजय महतो का चयन श्रम प्रवर्तन पदाधिकार...