साहिबगंज, दिसम्बर 9 -- साहिबगंज। जेएसएससी सीजीएल परीक्षा-2023 में सदर प्रखंड के हाजीपुर राजगांव के ऋतुराज पासवान ने सफलता हासिल की है ऋृतुराज का चयन सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के लिये हुआ है। इसके लिए उनके सहपाठियों ने उसे बधाई दी है। ऋतुराज के पिता राजकुमार पासवान प्राइवेट शिक्षक हैं और मां सहिया के रूप में काम करती है। ऋतुराज ने बताया कि उन्होंने मैट्रिक की पढ़ाई अपग्रेड हाई स्कूल मिर्जा चौकी से और इंटर, ग्रेजुएशन व एमएससी साहिबगंज कॉलेज से किया है। अभी वे साहिबगंज कॉलेज से ही बीएड कर रहे हैं। उन्होंने साहिबगंज कॉलेज के डा. भीमराव आम्बेडकर छात्रावास में 2017 से रह कर कॉलेज में पढ़ाई की है। हॉस्टल में ही रहकर कंपटीशन की तैयारी किया और सफलता अर्जित की है। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, भाई आदि को दी है। जिनकी प्रेरणा से यह मुकाम प्राप्त...