सिमडेगा, दिसम्बर 19 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले में जेएसएलपीएस दीदियों द्वारा क्रिसमस गैदरिंग-सह-मेला का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें पलाश स्टॉल लगाया गया। स्टॉल के माध्यम से स्थानीय ग्रामीण महिलाओं द्वारा स्वयं निर्मित उत्पादों की बिक्री की जा रही है। मेले में पारंपरिक मंदर, खादी वस्त्र, क्रिसमस केक सहित विशेष स्थानीय व्यंजन एवं विभिन्न प्रकार की मिठाइयाँ लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना एवं उनके उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराना है। बड़ी संख्या में लोग मेले में पहुंचकर खरीदारी कर रहे हैं, जिससे महिलाओं का उत्साह बढ़ा है और उनके आर्थिक सशक्तिकरण को बल मिला है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...