चतरा, सितम्बर 12 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के महिलाएं जेएसएलपीएस से जुड़कर आर्थिक रूप से मजबूत हो रही है। प्रतापपुर प्रखंड के एघारा आजीविका महिला संकुल स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड वार्षिक आम सभा कार्यक्रम का आयोजन एघारा सीएलएफ कार्यालय कौरा में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एघारा पंचायत मुखिया मालती देवी, डुमरवार पंचायत के मुखिया संगीता देवी, बरुरा पंचायत के मुखिया मनीष सिंह एवं एघारा सीएलएफ के सभी सदस्य उपस्थित थे। इस दौरान संकुल का वार्षिक वित्तीय लेनदेन का लेखा-जोखा और योजना पर विस्तार से आम सभा में जानकारी दी गई। साथ ही सहकारिता अधिनियम के अनुसार कार्य करके सदस्यों के आय में वृद्धि करने के लिए उत्प्रेरित किया गया। और महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास करने पर जोर दिया गया। इस मौके पर डुमरवार बरुरा ए...