रांची, अक्टूबर 10 -- रांची। झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के एक शिष्टमंडल ने शुक्रवार को झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के सीईओ, अनन्य मित्तल से मुलाकात की। महासंघ ने ऑफिस ब्वॉय, ऑफिस अटेंडेंट और हाउसकीपर संवर्ग की मांगों को लागू करने के लिए उन्हें एक मांग पत्र सौंपा और पुष्प गुच्छ देकर उनका सम्मान किया। महासंघ की ओर से जानकारी दी गई कि इस संवर्ग का वर्तमान में कार्यरत बल 240 है। इसमें से 8 ऑफिस ब्वॉय को जेएसएलपीएस द्वारा मानव संसाधन नियमावली लेवल एल 8 में शामिल कर लिया गया। शेष 232 संवर्ग को एल 8 में आज तक नहीं जोड़ा गया, जो न्यायोचित नहीं है। सीईओ ने कहा कि मामले को देखकर समाधान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...