गिरडीह, सितम्बर 20 -- बगोदर, प्रतिनिधि। मुंडरो आजीविका महिला संकुल संगठन स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड के बैनर तले अटका पश्चिमी पंचायत भवन में शनिवार को एक दिवसीय वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जेएसएलपीएस से जुड़ी महिलाओं के द्वारा कई तरह की प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिप सदस्य दुर्गेश कुमार, मुखिया संतोष मंडल, मुंडरो के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि उमेश मंडल, अटका पश्चिमी के पूर्व मुखिया जीबाधन मंडल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। संगठन के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। जेएसएलपीएस समूह के द्वारा कार्यक्रम में महिला समूह से जुड़ी महिलाओं को सशक्त बनाने को लेकर चर्चा की गई। जिसमें जेएसएलपीएस से जुड़े पदाधिकारियों ने कहा कि महिलाओं को समूह से जोड़कर आत्मनि...