गढ़वा, फरवरी 24 -- गढ़वा। जेएसएलपीएस की ओर से 25 फरवरी को जिलास्तरीय रोजगार सृजन मेला का आयोजन किया गया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत उक्त रोजगार मेला का आयोजन होगा। मेला में निजी क्षेत्र की कुल 33 कंपनियों की ओर से 19 हजार 173 रिक्तियां दी गयी हैं। उनमें क्रिएटीव इंजीनियरिंग, रिड्स सोसाईटी, एटलस एक्सपोर्ट इंटरप्राईजेज, एनटीटीएफ, टेक्सयोर क्लोथिंग कंपनी, टू कॉम्स, अर्बन डिजाईन प्राईवेट लिमिटेड, मरेली मदरसन ऑटोमोटिव लाईटिंग इंडिया प्राईवेट लिमिटेड, मेट मदरसन ग्रुप ऑफ कंपनिज, एलकॉन बनसु रिंग सिस्टम, एक्विला कंसलटेंट, वीजी प्राईवेट लिमिटेड, टैलेंट कॉनेक्ट सर्विस, एबीएम प्राईवेट लिमिटेड, बोन इंडिया सर्विस प्राईवेट लिमिटेड, मुंजल प्राईवेट, सन वैक्यूम फॉर्मर इंडिया लिमिटेड, स्ट्रगल हेल्थ केयर ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड, जी...