चतरा, नवम्बर 15 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। झारखंड स्थापना दिवस के 25वां वर्षगांठ रजत जयंती के अवसर पर शनिवार को कान्हाचट्टी में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) द्वारा सभी ग्राम संगठनों (भीओएस) में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी दर्ज की और अपने-अपने क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियों एवं प्रेरक अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम के दौरान सभी ग्राम संगठनों द्वारा स्वास्थ्य एवं पोषण, जेंडर संवेदनशीलता तथा संगठनात्मक प्रबंधन से जुड़े दस सूत्रीय संकल्प को सामूहिक रूप से लिया। साथ ही प्रत्येक ग्राम संगठन स्तर पर तीन श्रेष्ठ सखी मंडलों एवं एक उत्कृष्ट कैडर को चयनित कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जेएसएलपीएस के सभी कैडर एवं पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दु...