गढ़वा, सितम्बर 25 -- गढ़वा। राज्य आजीविका कर्मचारी संघ के आह्वान पर जेएसएलपीएस के कर्मियों ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया। पांच सूत्री मांगों में जेएसएलपीएस में एनएमएमयू लागू करना, आजीविका कर्मियों को राज्य कर्मी का दर्जा देने, जेएसएलपीएस में स्तर 7 और 8 के कर्मियों को आंतरिक प्रोन्नति देने, वार्षिक वेतन वृद्धि करना व अन्य जिले में स्थानांतरित कर्मियों को गृह जिला में पोस्टिंग करना इनका मुख्य मांग है। उक्त संबंध में जेएसएलपीएस के कर्मियों ने बताया कि अगर हम लोगों का मांग पूरा नहीं किया जाता है तो 25 सितंबर को जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे। धरना देने वालों में मोहम्मद गुलाम जिलानी, रंजन कुमार, पंकज कुमार, मनोज कुजूर, सुमंत कुमार, विष्णु देव प्रसाद यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...