चतरा, सितम्बर 19 -- इटखोरी प्रतिनिधि। झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ के बैनर तले जेएसएलपीएस के स्तर 07 और 08 के कर्मचारियों की ओर से अपनी मांगों को लेकर इटखोरी प्रखंड कार्यालय में कलम बंद हड़ताल किया गया। इस हड़ताल में पंचायत और क्लस्टर स्तर से आने वाली सभी तरह की रिपोर्ट एवं जेएसएलपीएस के अंतर्गत चल रहे सभी कार्यों का बहिष्कार किया गया। कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती है तब तक सरकारी योजनाओं से जुड़े कार्य में भाग नहीं लेंगे। कलमबंद हड़ताल पिछले दो दिनों से झारखंड के सभी जिलों में एक साथ की जा रही है। कर्मचारियों का कहना है कि वह लंबे समय से अपनी मागों को लेकर सरकार और विभाग से संवाद कर रहे हैं। लेकिन संतोषजनक परिणाम नहीं मिल रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार और विभाग उनकी मांगों पर शीघ्र व...