रामगढ़, नवम्बर 28 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ के आह्वान पर जेएसएलपीएस के एल 8 से एल 5 स्तर तक के सभी कर्मचारी 21 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। रामगढ़ स्थित जेएसएलपीएस कार्यालय के समक्ष जारी इस धरने में कर्मचारी राज्य कर्मी का दर्जा, एनएएमएमय नियमावली लागू करने, आंतरिक प्रोन्नति, 10% वार्षिक इंक्रीमेंट सहित अन्य सुविधाओं की मांग पर अड़े हैं। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक सरकार इन मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लेती, आंदोलन जारी रहेगा। इसी क्रम में हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डब्लू महतो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने धरना स्थल पहुंचकर हड़ताली कर्मचारियों से मुलाकात की। डब्लू महतो ने कहा कि कर्मचारियों की मांगें पूरी तरह जायज हैं। केंद्र सरकार की ओर से स्वीकृत प्रावधानों का लाभ उत्तर प्रदेश, मध्...