गिरडीह, जनवरी 28 -- पीरटांड़। जेएलकेएम के नेता नवीन आंनद के नेतृत्व में सोमवार को मधुबन अर्बन हाट में जनता दरबार का आयोजन किया गया। आयोजित जनता दरबार में मजदूरों की समस्या के अलावा कई जमीन सम्बन्धित शिकायत मिली। निहारिका व कच्छी भवन संस्था से जुड़े मजदूरों ने अनुकंपा पर नौकरी दिलाने की मांग रखी है। बताया जाता है कि जेएलकेएम के प्रखण्ड अध्यक्ष गाजो महतो की अध्यक्षता में सोमवार को मधुबन अर्बन हाट में जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार में गिरिडीह के नेता नवीन आनंद उपस्थित थे। जनता दरबार में जमीन विवाद समेत संस्था में अनुकंपा के आधार पर नौकरी दिलाने का आग्रह किया गया। निहारिका संस्था के कर्मचारी स्व. नागेश्वर महतो की मौत के आश्रित पत्नी को नौकरी देने की मांग की गई। पीड़ित के आश्रित के मांग पर नवीन आनंद से संस्था के प्रबंधक से बात कर दस दिनों के अ...