धनबाद, दिसम्बर 22 -- धनबाद। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की जिलास्तरीय बैठक 25 दिसंबर को जिला कार्यालय भेलाटांड़ में होगी। बैठक में पार्टी के सशक्तीकरण, सदस्यता अभियान, आगामी नगर निगम चुनाव व जिले के अंतर्गत अन्य ज्वलंत मुद्दों पर विचार विमर्श करते हुए अहम फैसला लिया जाएगा। यह जानकारी पार्टी जिलाध्यक्ष शक्तिनाथ महतो और महिला जिलाध्यक्ष डिंपल चौबे ने दी। उन्होंने कहा कि बैठक में पंचायत, वार्ड, प्रखंड, जोन पदाधिकारियों व सदस्यों को बैठक में अनिवार्य रूप से शामिल होना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...