रामगढ़, जुलाई 25 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा का वार्षिक महाधिवेशन शुक्रवार को बोकारो में हुआ। इस दौरान कैथा निवासी संतोष महतो को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी मिली। उन्हें जेएलकेएम का केंद्रीय सचिव बनाया गया है। साथ ही संगठन मजबूती और आमलोगों की समस्याओं को मजबूती से उठाने का निर्देश जारी किया गया है। संतोष महतो ने कहा कि लंबे समय से जनता के अधिकार को मजबूती से उठाता रहा हूं। यह सिर्फ मेरी नियुक्ति नहीं, बल्कि सभी मेहनतकशों और शोषित जनता की आवाज़ को केंद्रीय स्तर पर उठाने का एक अवसर है। कहा कि संगठन ने जो जिम्मेवारी दी है, पूरी ईमानदारी से उसका पालन करुंगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...