चक्रधरपुर, नवम्बर 14 -- चक्रधरपुर। जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में गुरुवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्नातक सेमेस्टर 1 के निवान महतो को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान पर सेमेस्टर 5 के छात्र तनुज दास रहा। जबकि तृतीय स्थान संयुक्त रूप से निशात फातमा एवं नेहा दास प्राप्त करने में सफल रही। भाषण प्रतियोगिता का विषय झारखंड के विकास की चुनौतियां एवं संभावनाएं था। प्रतिभागियों को पांच-पांच मिनट का समय दिया गया था। निर्णायक मंडली में प्रो़ मेरीनीला हांसदा, प्रो. मालती, प्रो़ मनसा महतो, प्रो़ डॉ. राजेश कुमार यादव एवं भूपति महतो शामिल थे। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास कुमार, डॉ. अरुण कुमार एवं डॉ. मो. नजरुल इस्लाम ने भाषण प्रतियोगिता के नीति नियमों के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकार...