चक्रधरपुर, दिसम्बर 10 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर के जवाहरलाल नेहरू कॉलेज में मंगलवार को बीए,बीकॉम बीएससी के फिफ्थ सेमिस्टर की छात्राओं के लिए करियर काउंसलिंग पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान सेमिनार का उद्घाटन जवाहरलाल नेहरू कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर श्रीनिवास कुमार, डा. अरुण कुमार, प्रो नजरुल हक ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं जमशेदपुर से वैजवुड संस्था से आए एडवोकेट मुख्तार अहमद ने छात्राओं को कैरियर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिसके बाद कॉलेज की प्राचार्य डा. श्रीनिवास कुमार ने छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर के सम्भावनाएं की जानकारी दी और कहा कि करियर काउंसलिंग छात्रों को उनके करियर के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करती है और उन्हें अपने भविष्य के बारे में सूचित निर्णय लेने में सक्षम बनाती है। साथ ही ...