चक्रधरपुर, जनवरी 16 -- चक्रधरपुर। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के पूर्व महामंत्री कामरेड जेएम विश्वास की 100वीं जन्मशताब्दी प्रत्येक मंडल के शाखाओं में समारोह पूर्वक मनाई गई। इस क्रम में चक्रधरपुर रेलवे मंडल कार्यालय परिसर स्थित प्रेम कार्यालय में मेंस यूनियन के मंडल संयोजक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में कामरेड जेएम विश्वास की तस्वीर पर माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। यूनियन के सदस्यों ने विश्वास के लीडरशीप में रेलवे कर्मचारियों के हित में किए गए कार्यो का स्मरण किया गया और संकल्प लिया गया कि उनके आदर्शों को आगे बढ़ाते हुए मजदूरों के हित की लड़ाई को और मजबूत करेंगे। मंडल संयोजक मनोज सिंह ने कहा कि यह आयोजन केवल स्मरण नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ी को उनके विचारों से जोड़ने का एक प्रयास ह...