रुडकी, अप्रैल 23 -- ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा ने बुधवार को भिक्षा नहीं शिक्षा दो कार्यक्रम के तहत शक्ति विहार कालोनी स्थित शील एकेडमी में 17 बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की। साथ ही उन्होंने मेहनत से पढ़ते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। बुधवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा शक्ति विहार स्थित शील एकेडमी पहुंचे। जहां उन्होंने प्रधानाचार्य व स्कूल स्टाफ के साथ ही बच्चों से भी मुलाक़ात की। कार्यक्रम के तहत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने स्कूल के 17 बच्चों को अपनी तरफ से उनकी क्लास का कोर्स निशुल्क वितरित किया। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने के लिए भी प्रोत्साहित किया। सथच ही पढ़ाई में अव्वल आकर स्कूल और मां-पिता के साथ-साथ अपने गुरुजनों का नाम भी रोशन करने को प्रेरित किया। प्रधानाचार्य राज शिखा वर्मा ने कहा कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट...