हापुड़, मई 13 -- जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में मातृ दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। जिसमें देश की रक्षा में तैनात वीर जवानों और उनकी माताओं को विशेष सम्मान दिया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें बच्चों ने अपनी माताओं के प्रति अपने प्यार और सम्मान का इजहार किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ.निधि मलिक ने सभी के जीवन में माताओं के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय के सचिव डॉ. रोहन सिंघल और प्रधानाचार्य डॉ. निधि मलिक ने विचार रखें। बच्चों ने अपनी माताओं के लिए नृत्य प्रस्तुत किए। अंत में विद्यालय निदेशक डॉ.आयुष सिंघल ने सभी माताओं से अपने बच्चों को बहादुर और देशभक्त बनाने का आह्वान किया। स्कूल के समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...