हापुड़, अक्टूबर 17 -- जेएमएस वर्ल्ड स्कूल हापुड़ में जेएमएस खेल संगम 2025 का धूमधाम से समापन हुआ। जिसमें अन्तरस्कूलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तहत 38 विद्यालयों के लगभग 650 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.आयुष सिंघल एवं प्रधानाचार्य डॉ. निधि मलिक ने सभी आगंतुकों का स्वागत एवं सम्मान प्रतीक भेंट कर अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि भाजपा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक भाटी और जिला हैंडबॉल सचिव डॉ.डॉली त्यागी उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथि दीपक भाटी ने कहा कि जेएमएस वर्ल्ड स्कूल समय-समय पर बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरणादायक आयोजन करता रहता है। डॉ.डॉली त्यागी ने कहा कि हमें 2036 ओलंपिक की तैयारी आज से ही प्रारंभ करनी चाहिए ताकि हम भविष्य में देश को गौरवान्वित कर सकें। स्कूल के स्पोर्ट्स ऑफिसर दीप...