हापुड़, अप्रैल 30 -- जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में जेएमएस खेल महोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें अन्तरस्कूलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 40 स्कूलों के लगभग 400 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.आयुष सिंघल, सचिव रोहन सिंघल एवं प्रधानाचार्य डॉ.निधि मलिक ने सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान प्रतीक देकर किया। कीड़ा भारती मेरठ प्रांत के अध्यक्ष विशाल मित्तल, जिला सहमंत्री मनोज और खो खो संघ हापुड़ के सचिव रविंद्र गुर्जर द्वारा रिबन काटकर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। रविंद्र ने बताया कि जेएमएस वर्ल्ड स्कूल समय-समय पर बच्चों के भविष्य को उज्जवल करने के लिए कार्यक्रम को आयोजित करता रहता है। इस दौरान दीपांशु गर्ग, आयुष सिंघल, प्रधानाचार्या डॉ.निधि मालिक, अंकुर, अमित, मनोज, लवलेश, आयुषी, नीरज, अवनीश, सचिन, नितिन, रितिक का सहयोग रह...