पलामू, मार्च 1 -- मेदिनीनगर। झामुमो केंद्रीय कमेटी व जिला संयोजक मण्डली के निर्देशानुसार शुक्रवार को प्रखण्ड कमेटी पुनर्गठन को लेकर चैनपुर स्थित समृद्धि होटल में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता झामुमो जिला संयोजक राजेंद्र सिन्हा ने की। इस दौरान तीसरी बार कमरुद्दीन अंसारी को प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया। वहीं दिनेश पासवान,जितेंद्र यादव व मुस्तफा अंसारी को उपाध्यक्ष बनाया गया। जबकि सचिव नीतीश कुमार,संयुक्त सचिव नलिन चंद्रवंशी एवं अनिल चंद्रवंशी को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई हैं। संयोजक ने सभी को झामुमो पार्टी के संविधान के अनुसार पार्टी हित में कार्य करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...