जमशेदपुर, जनवरी 31 -- जमशेदपुर एफसी की आगामी इंडियन सुपर लीग सीजन की तैयारियां तेज हो गई हैं। टीम के मिडफील्डर प्रणय हल्दर ने कहा कि खिलाड़ी पूरी तरह फोकस्ड हैं और बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध होकर काम कर रहे हैं। उन्होंने टीम के सकारात्मक माहौल और हेड कोच ओवेन कॉयल के नेतृत्व में चल रहे ट्रेनिंग सेशंस की सराहना की। प्रणय हल्दर ने कहा कि कुछ समय तक लीग को लेकर जो अनिश्चितता थी, वह अब पीछे छूट चुकी है। सीनियर फुटबॉल की वापसी के साथ टीम ने एक स्पष्ट मकसद के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है। खिलाड़ी हर दिन कड़ी मेहनत कर रहे हैं और आईएसएल के लिए खुद को मानसिक व शारीरिक रूप से तैयार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग कैंप के दौरान कोचिंग स्टाफ द्वारा तय की गई मांगों पर खिलाड़ी लगातार काम कर रहे हैं। अनुभवी मिडफील्डर ने कहा कि...