जमशेदपुर, जनवरी 7 -- जमशेदपुर। जमशेदपुर एफसी यूथ ने जिंक फुटबॉल एकेडमी को 2-0 से हराकर रिलायंस फाउंडेशन यूथ लीग के जोनल राउंड में अपना स्थान पक्का कर लिया है। इस जीत के साथ चार मैचों में नौ अंक हासिल कर टीम आरओआई-2 ग्रुप में एक मैच शेष रहते शीर्ष पर पहुंच गई। यंग मेन ऑफ स्टील के लिए रेयान सी और गोपाल मुंडा ने गोल किए। 10वें मिनट में रेयान के शुरुआती गोल से बढ़त मिली। पूरे मैच में जमशेदपुर ने बेहतर नियंत्रण दिखाया, जबकि गोलकीपर रितब्रता सरकार के शानदार बचावों ने जीत सुनिश्चित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...