जमशेदपुर, फरवरी 3 -- जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में रविवार को खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के मैच में जेएफसी ने एफसी गोवा पर 3-1 की शानदार जीत के साथ अपने शानदार घरेलू प्रदर्शन को जारी रखा। इस जीत के साथ नौ मैच में आठवीं घरेलू जीत दर्ज की। पूरे मैच के दौरान दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। प्रशंसक जेएफसी के खिलाड़ियों का लगातार उत्साहवर्द्धन कर रहे थे। मैच में सिरकोविक ने शानदार लॉन्ग रेंज स्ट्राइक करके माहौल को और बेहतर बना दिया। खालिद जमील की टीम ने आक्रामक खेल, रक्षात्मक दृढ़ता और अथक ऊर्जा का प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को मात दी, जो आयुष जेना के शानदार गोल के बावजूद गति बनाए रखने में संघर्ष कर रही थी। जेएफसी ने शुरुआती 10 मिनट के भीतर इमरान खान और जावी हर्नांडेज़ के माध्यम से लगभग बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन गोवा के गो...