जमशेदपुर, मई 23 -- जमशेदपुर एफसी के निखिल बारला और मोहम्मद सनन को भारत की अंडर-23 फुटबॉल टीम के संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है। मुख्य कोच नौशाद मूसा ने 29 खिलाड़ियों की यह सूची जारी की है, जो जल्द ही ताजिकिस्तान और किर्गिज गणराज्य में होने वाले प्रदर्शनी मैचों में हिस्सा लेंगे। इन दोनों खिलाड़ियों का चयन एएफसी अंडर-23 एशियन कप क्वालिफायर और 2026 में जापान में होने वाले एशियाई खेलों की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए किया गया है।खूंटी के रहने वाले निखिल बारला ने कम समय में फुटबॉल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। जमशेदपुर एफसी की युवा टीम से आगे बढ़ते हुए, बारला ने अपनी प्रतिभा, गति और कौशल से प्रशंसकों और कोचों को प्रभावित किया है। राइट विंग पर विभिन्न पदों पर खेलने की उनकी क्षमता उन्हें टीम के लिए बहुमूल्य खिलाड़ी ब...