जमशेदपुर, मई 22 -- मेजबान जमशेदपुर एफसी अंडर-15 टीम का एआईएफएफ जूनियर लीग फाइनल राउंड का अभियान बुधवार को पंजाब एफसी से 0-3 की हार के साथ समाप्त हो गया। फ्लैटलेट ग्राउंड पर खेले गए इस ग्रुप सी के अंतिम मुकाबले में हार के साथ जमशेदपुर एफसी तीसरे स्थान पर रही और क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई। पंजाब एफसी के लिए तैबांग नगांबा ने 15वें और 67वें मिनट में दो गोल दागे, जबकि खैदेम थोइतैबा मीटी ने 58वें मिनट में एक गोल कर टीम को जीत दिलाई। जमशेदपुर एफसी की टीम में टाटा स्टील फाउंडेशन के ग्रासरूट्स केंद्रों से प्रशिक्षित कई युवा खिलाड़ी शामिल थे, जिन्होंने क्वालिफाइंग चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रुप टॉप किया था। इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में मिनर्वा अकादमी एफसी ने फुटबॉल 4 चेंज अकादमी को 7-1 से हराकर नौ अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष स्था...