जमशेदपुर, मई 16 -- जमशेदपुर एफसी अंडर-17 टीम के हेड कोच कैजाद अंबापर्दिवाला ने एआईएफएफ अंडर-17 एलीट यूथ लीग 2024-25 में टीम के उपविजेता बनने को क्लब के युवा विकास कार्यक्रम के लिए भविष्य की सफलता की नींव बताया है। फाइनल में पंजाब एफसी के खिलाफ 1-4 की हार के बावजूद उन्होंने टीम की दृढ़ता, जुझारूपन और सीखने की भावना की जमकर सराहना की और इस अभियान को अभूतपूर्व करार दिया। कोच सफर कैजाद ने कहा कि क्वालीफायर से लेकर फाइनल तक लड़कों ने गजब का आत्मविश्वास और प्रतिबद्धता दिखाई। हमारे लिए यह एक सीखने की प्रक्रिया थी। सफर में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन खासकर नॉकआउट मुकाबलों में जिस तरह टीम ने खुद को प्रस्तुत किया, वह शानदार था। उन्होंने बताया कि क्लब के अंडर-17 इतिहास में पहली बार फाइनल तक पहुंचना खिलाड़ियों की मानसिक मजबूती और समर्पण को दर्शाता है। को...