रांची, जून 2 -- रांची, विशेष संवाददाता। जेएन कॉलेज, धुर्वा में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को पौधरोपण हुआ। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता फैलाना और कॉलेज परिसर को अधिक हरा-भरा बनाना था। इस कार्यक्रम में औषधीय पौधा- इंसुलिन, फलदार पौधे- अमरूद, नींबू और कुछ खुशबूदार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्या डॉ शमशुन निहार, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ नेहा निधि तिर्की, प्रो एसएन उरांव और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्राचार्या ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और पौधरोपण सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है, जिसे हम सबको निभाना चाहिए। मौके पर विद्यार्थियों ने पौधों के संरक्षण का संकल्प भी लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...