बलिया, जुलाई 2 -- बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में एमए के 11, एमए संगीत -गायन और तबला के दो, एम एससी के दो, एम एससी कृषि के तीन, एमएसडब्लू, एमकाम, पीजी डिप्लोमा के पांच, बीबीए, बीए - एलएलबी (पांच वर्षीय), बीएससी कृषि, बीसीए (एआई), बीएफए, बीलिब एण्ड आईएससी आदि पाठ्यक्रमों में आवेदन की तिथि बढ़ाकर 13 जुलाई निर्धारित की गई है। कुल सचिव एसएस पाल ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...