लातेहार, नवम्बर 18 -- लातेहार, प्रतिनिधि। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में मंगलवार को सांस्कृतिक कला केंद्र में लोकतंत्र की पाठशाला के अंतर्गत आदर्श युवा ग्राम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि धनकारा पंचायत की मुखिया ललिता देवी रहीं। प्राचार्य रामायण पासवान के साथ उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह, धनकारा पंचायत के कुछ वार्ड सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, जिसके बाद बच्चों द्वारा ग्राम सभा की कार्यवाही संचालित की गई। इसमें चांदनी कुमारी ने बाल मुखिया, मंदीप कुमार ने पंचायत सचिव की भूमिका निभाई, जबकि अन्य छात्रों ने विभिन्न जिम्मेदारियां संभालते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया का स...