नई दिल्ली, जनवरी 21 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के क्रीड़ांगन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जेएनयू इकाई द्वारा तीन दिवसीय खेल महोत्सव जेएनयू ओलंपिक 2.0 का शुभारंभ हुआ। इसके साथ ही एबीवीपी ने 'स्क्रीन टाइम टू एक्टिविटी टाइम' अभियान की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य छात्रों को डिजिटल निर्भरता से बाहर निकालकर सक्रिय जीवनशैली की ओर प्रेरित करना है। उद्घाटन अवसर पर सैकड़ों छात्रों की भागीदारी से मैराथन आयोजित की गई और मशाल प्रज्वलन के साथ खेल महोत्सव का आगाज हुआ। एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कबड्डी के साथ पैरा-गेम्स का आयोजन इस महोत्सव की विशेष पहचान रहा। यह आयोजन 23 जनवरी तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...