नई दिल्ली, मार्च 19 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रों की आम सभा जल्द होने की संभावना है। बहुत संभावना है कि अप्रैल के पहले सप्ताह में चुनाव की तिथियों की घोषणा हो जाएगी। जेएनयू की डीन ऑफ स्टूडेंट्स प्रो.मनुराधा चौधरी ने जेएनयूएसयू महासचिव को पत्र लिखकर स्पष्ट किया कि निवर्तमान छात्रसंघ विश्वविद्यालय आम सभा (जनरल बॉडी मीटिंग) आयोजित कर सकता है। जिसमें चुनाव समिति के सदस्यों का चयन किया जाएगा। इसके बाद औपचारिक अधिसूचना जारी होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने चुनाव संबंधी शिकायतों की निगरानी और लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए एक शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के गठन की भी घोषणा की है। जेएनयूएसयू अध्यक्ष धनंजय और एबीवीपी के नेता राजेश्वर कांत दुबे ने पुष्टि की ...