नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददता। जेएनयू छात्रसंघ चुनाव प्रक्रिया रोके जाने पर छात्र संगठनों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। एबीवीपी, आइसा गठबंधन के बाद एसएफआई ने भी अपने गठबंधन के उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। एक पदाधिकारी का कहना है कि रविवार को सभी संगठनों की बैठक बुलाए जाने की संभावना है। इसके बाद ही छात्रसंघ चुनाव के बारे में कोई निर्णय लिया जा सकेगा। शनिवार को एबीवीपी और आइसा गठबंधन ने प्रेसवार्ता कर न केवल चुनाव समिति पर निशाना साधा बल्कि एक दूसरे पर भी सवाल उठाए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के जेएनयू अध्यक्ष राजेश्वर दुबे ने कहा कि चुनाव समिति अब निष्पक्षता छोड़कर लेफ्ट संगठनों की 'टीम-बी के रूप में कार्य कर रही है। लगातार नामांकन प्रक्रिया में तिथियों के परिवर्तन और नियमों के उल्ल...