नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष का बयान-- जेएनयूएसयू के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीतीश कुमार पीएचडी का कहना है कि कैंपस में बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने अपनी जीत पर कहा है कि यह परिसर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही सरकार के खिलाफ जनादेश है। यह मौजूदा सरकार की नीतियों के खिलाफ जनादेश है। यह साफ देखा गया है कि किस तरह से जेएनयू को अवंटित की जाने वाली निधि में कटौती की जा रही है और बुनियादी ढांचे को बर्बाद किया जा रहा है। यह चुनाव का नतीजा ऐसी विनाशकारी नीतियों के खिलाफ एक कड़ा संदेश है। सरकार को इन कार्रवाइयों को रोकना चाहिए और जेएनयू को वह देना शुरू करना चाहिए जिसका वह हकदार है। संयुक्त सचिव पद पर जीत दर्ज करने वाले वैभव मीणा का बयान-- मैं इस जीत को अपनी व्यक्तिगत उपलब्धि ...