कानपुर, मई 11 -- कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) से मान्यता प्राप्त जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से 13वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग के लिए हो रहा ट्रायल रविवार को तीसरे दिन समाप्त हुआ। अब ट्रायल का परिणाम 13 मई को आएगा और 15 मई से लीग के लिए प्रशिक्षण कैम्प भी शुरू होगा। साउथ मैदान पर ट्रायल के अंतिम दिन रविवार को चयनकर्ता डॉ. विकास यादव, राकेश तिवारी, इन्दरपाल सिंह ने केसीए के अध्यक्ष एसएन सिंह की देखरेख में लीग के लिए ट्रायल देने आए खिलाड़ियों की प्रतिभा का आकलन किया। आयोजन सचिव अमित मिश्रा ने बताया कि ट्रायल के बाद श्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनकर उनका परिणाम 13 मई को जेएनटी की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इसमें से चयनित खिलाड़ियों का कैम्प 15 से 17 मई के बीच साउथ मैदान पर सुबह छह बजे से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि इस सा...