मधेपुरा, फरवरी 23 -- सिंहेश्वर। जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में इलाजरत विचाराधीन कैदी फरार हो गया। मेडिकल कॉलेज के कैदी वार्ड से शुक्रवार को कैदी सोनू कुमार यादव फरार हो गया। कैदी वार्ड के खिड़की का ग्रिल को फांद कर फरार हुआ। फरार होने की जानकारी चौकीदार द्वारा थाना को दी गई हैं। मामले को लेकर कैदी वार्ड में प्रतिनियुक्त चौकीदार सुनील कुमार द्वारा सिंहेश्वर थाना को लिखित सूचना दिया गया। जिसके आलोक में थाना में सोनू यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। थाना को दिए आवेदन में चौकीदार ने बताया है कि 20 फरवरी को उक्त विचाराधीन कैदी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया था। 21 फरवरी को खाना खाने के बाद मौका देखकर फरार हो गया। उक्त फरार कैदी मधेपुरा सदर थाना में दर्ज मामले का आरोपित था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...