अलीगढ़, नवम्बर 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज को 10 नई डायलेसिस मशीनें स्थापित की गई। जिसका उद्घाटन गुरुवार को एएमयू कुलपति प्रो. नइमा खातून द्वारा किया गया। मरीजों को मात्र 500 रुपये की फीस में डायलेसिस की सुविधा प्राप्त होगी। कुलपति जेएन मेडिकल कालिज हास्पिटल में स्पेशल वार्ड की कमी को दूर करने के लिए नए ब्लाक के निर्माण के लिए साइट का भी निरीक्षण किया। कहा कि जेएन मेडिकल कालेज पश्चिमी उ.प्र. में उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रहा है। उक्त सुविधाओं के उपलब्ध होने से रोगियों को और अधिक बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। जेएन मेडिकल कालिज के प्राचार्य एवं सीएमएस प्रो. एस अमजद अली रिजवी ने बताया कि डायलेसिस की दस नई मशीनों की स्थापना से लगभग पचास रोगियों की प्रतिदिन डायलेसिस हो सकेगी। इससे पतीक्षा सूची ...