गाज़ियाबाद, जून 23 -- गाजियाबाद, संवाददाता। राजनगर एक्सटेंशन स्थित जीएमएस क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे शिव हरि प्रसाद क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को मैच में जेएनएनवाईसी ने पीसी एकेडमी को छह विकेट से पराजित किया। 67 रन की अहम पारी खेलने के लिए अंकित वर्मा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को लीग मैच में जेएनएनवाईसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इसके जवाब में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पीसी एकेडमी ने निर्धारित 40 ओवर में 227 रन का स्कोर बनाया। दैवज्ञ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 67 रन बनाए। इसके अलावा शिखर ने 42 रन,साहिल ने 28 रन का योगदान दिया। दक्ष भारद्वाज ने तीन विकेट और असद को एक विकेट हासिल हुआ।228 रन को हासिल करने मैदान पर उतरी जेएनएनवाईसी ने अंकित वर्मा के शानदार 67 रन, निखिल के 38,...